Top University For Btech With Low Fees
Published - 28 September, 2023
जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी तेजी से बढ़ रही है उतनी ही तेजी से इस सेक्टर में स्टूडेंट्स का इंटरेस्ट भी बढ़ रहा है, ऐसे में इंजीनियरिंग का कोर्स दिन प्रति दिन काफी डिमांडिंग होता जा रहा है।
बीटेक सिर्फ हाई फीस की बजह से नहीं कर पा रहे तो अब आपको टेंशन लेने की जरुरत नहीं, आज हम इस स्टोरी के माध्यम से एक ऐसी यूनिवर्सिटी की चर्चा करेंगे जहाँ की फीस सुनके आप हैरान हो जायेंगे।
आप सोच रहे हैं कि यहाँ बात किसी IIT या NIT की होने वाली है तो ऐसा बिलकुल नहीं है, दरअसल हम बात करने वाले हैं “जादवपुर यूनिवर्सिटी की।
जादवपुर यूनिवर्सिटी 1955 से वेस्ट बंगाल की कैपिटल कोलकाता में स्थित है, NAAC का Grade-A होने के साथ यह यूनिवर्सिटी AIU से अप्रूवड भी है।
जादवपुर यूनिवर्सिटी की अगर ओवरआल NIRF रैंकिंग की बात की जाए तो इसे 13वां स्थान मिला है, वहीं अगर बात इंजीनियरिंग NIRF रैंकिंग की हो तो यह 10वें स्थान पर है।
जादवपुर यूनिवर्सिटी से अगर आप बीटेक करते हैं तो यहाँ से आपक पूरा बीटेक कोर्स सिर्फ 95 हजार रूपए से लेकर 1.20 लाख रूपए में हो सकता है।
2023 के प्लेस्मेंट प्रोग्राम के दौरान यहाँ का उच्चतम पैकेज 85 LPA था और बात अगर टॉप रिक्रूटर्स की करें तो गूगल, सैमसंग, माइक्रोसॉफ्ट, टेक्सास इंडस्ट्रीज आदि कंपनीज शामिल थी।
पिछले साल 2022 में यहाँ का हाईएस्ट पैकेज इंटरनेशनल कंपनी ( Facebook - London) से ऑफर हुआ था जोकि 1.8 CPA था, यह पैकेज Bisakh Mondal नाम के स्टूडेंट को मिला था।
West Bengal Joint Entrance Examinations (WBJEE) क्वालीफाई करने के बाद आप जादवपुर यूनिवर्सिटी में एडमिशन पा सकते हैं।
अगर आप जादवपुर यूनिवर्सिटी से सम्बंधित अधिक जानकारी पाना चाहते हैं तो यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट (jaduniv.edu.in) पर जरूर विजिट कर सकते हैं।