टाइम मैनेजमेंट है सफलता  की कुंजी, आज से ही  फ़ॉलो करें ये टिप्स

आप चाहे स्टूडेंट हों या कोई वर्किंग प्रोफेशनल, टाइम मैनेजमेंट एक ऐसी skill है जो आपको सफलता की पूरी गारंटी देती है

टाइम मैनेजमेंट क्यों है ज़रूरी

अगर आप अपने टाइम को सही से मैनिज नहीं कर पा रहें है तो अक्सर सफलता आपसे दूरी बनाये रहती है आयिए जानते है टाइम मैनेजमेंट के कुछ ख़ास  टिप्स

टाइम मैनेजमेंट टिप्स

सबसे पहले एक टाइम टेबल तैयार करें, हर काम जो भी आप दिनभर में करते हैं उसको एक specific टाइम allot करें। ध्यान रखें कि आप इस टाइम टेबल को पूरी honesty के साथ फ़ॉलो करें

टाइम टेबल

जो काम आपके लिए सबसे important है उसे सबसे ज़्यादा टाइम दें, इसे प्रकार बाक़ी सभी day to day टास्क की Priority सेट करें

Priority सेट करें

Procrastination यानी की काम को अगले दिन के लिए टालना, जितना सम्भव हो सके काम को तुरंत कर दें, याद रखें कि कल कभी नहीं आता।

Procrastination से बचें

जो भी दिन के urgent या important काम है उनको किसी notepad या Diary में लिख लें, इससे आप कोई भी डेट या इवेंट मिस नहीं करेंगे

Diary में नोट बनायें

ऐसे बहुत से टूल्स है जो आपको टाइम मैनेजमेंट में हेल्प कर सकतें है जैसे Digital Calendars, Time-Tracking Apps, रिमाइंडर app

टाइम मैनेजमेंट Tools का करें इस्तमाल

अपने टाइम मैनेजमेंट schedule में रेगुलर ब्रेक भी रखें, इससे आप रेफ़्रेश रहेंगे और ज़्यादा productive होकर काम कर सकेंगे

ब्रेक भी है ज़रूरी

कहते हैं "a healthy body makes a healthy mind", workout जैसे योगा, जॉगिंग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा ज़रूर बनाए, इससे आप तनाव मुक्त रहेंगे और सही डिसिज़न ले सकेंगे

हेल्थ पर भी दें ध्यान