Preparation Tips for Board Exam
Published - 18 December, 2023
CBSE भारत का सबसे बड़ा बोर्ड है हाल ही में CBSE ने बोर्ड परीक्षा 2023-24 सत्र की डेटशीट जारी कर दी है इस सत्र की परीक्षाएं 15 फरवरी से 2 अप्रैल तक चलेंगी।
बोर्ड परीक्षा में 90% मार्क्स लाना मुश्किल नहीं है बस आपको सही रणनीति से अपनी तैयारी शुरू करनी है जिसके लिए आगे कुछ टिप्स बताई गयी हैं।
आपको बहुत अधिक समय लगाने की आवश्यकता नहीं है। दिन में 4-5 घंटे Enough हैं, लेकिन इन 4-5 घंटों में आपका ध्यान भटकाना नहीं चाहिए।
रात के बजाय सुबह पढ़ने की कोशिश करें, क्योंकि सुबह फोकस करना ज्यादा आसान होता है, और दिन के अन्य काम भी कर पायेंगें।
आप NCERT बुक्स का अध्ययन कर सकतें हैं, और यदि कोई डाउट हो तो reference books का इस्तेमाल कर सकते हैं। प्रैक्टिस के लिए बस पिछले वर्ष के पेपर हल करें।
हर सब्जेक्ट के उन चैप्टर और टॉपिक्स को Categories करें जिनसे परीक्षा में ज्यादा, पूछा जायेगा। ऐसा करने से आप सिलेबस अच्छे से कवर कर पायेंगें।
बोर्ड परीक्षा में सही उत्तर के साथ यह भी जरुरी है कि, आप पेपर में प्रश्न के आंसर किस तरह से present करते हैं, क्यूंकि कई बार Answer writing की वजह से भी छात्र अच्छे मार्क्स से चूक जाते हैं।
शार्ट नोट्स बनाने की कोशिश करें, इससे आपको याद करने में तो आसानी होगी ही, साथ ही परीक्षा के समय रिवीजन में भी मदद मिलेगी।
तैयारी के दौरान अपने अध्ययन के समय को अधिकतम 5-6 घंटे तक रखें, 3 घंटे रिवीजन के लिए और 3 घंटे प्रश्न पत्र सॉल्व करने के लिए दें।
स्वस्थ भोजन करें और अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें। इस दौरान खुद को शारीरिक गतिविधियों से दूर न रखें। अपना कोई फेवरेट स्पोर्ट खेल सकते हैं, इससे आप फ्रेश फील करेंगें।
परीक्षा से पहले शांत रहने का प्रयास करें। घबराएं नहीं क्योंकि आपने जो पढ़ा है आप वह भी भूल सकते हैं। अपनी तैयारी पर भरोसा रखें।