ये Exams करेगें पास तभी मिलेगा Foreign University में एडमिशन

Entrance Exams for studying abroad

Published - 27 March, 2024

कई Students Foreign Country से अपनी Higher Education पूरी करना चाहते हैं, जिसके पीछे कई कारण हैं, जैसे academic excellence, practical training, global perspective, networking opportunities आदि।

क्यों है बेहतर विदेश में पढ़ना

विदेश में पढ़ने के लिए Indian Students को कई Exams से गुजरना पड़ता है जिसमे उनकी Language, Technical Skills, और Knowledge आदि की परख की जाती है।

Many exams have to be given

कुछ Important Exams जो आपको विदेश में पढ़ने जाने से पहले Cracks करने होंगें, उनके बारे में आगे बताया गया है।

ये Exams करने होते हैं Qualify 

International English Language Testing System (IELTS) एक Language Test है जो UK, Australia, Canada और New Zealand जैसी Country में जाने के लिए अनिवार्य है।

IELTS

IELTS की तरह यह भी language Test है, जिसे 18 साल से ऊपर 12th पास Students दे सकते हैं, यह North American Institute (US, America) में Admission के लिए होता है TOEFL Score 2 साल तक Valid माना जाता है।

TOEFL

Scholastic Assessment Test (SAT) USA में Admission के लिए Use किया जाता है, जिसमे Students की Mathematics, Reading, Writing Skills का Test लिया जाता है।

SAT

Graduate Record Examination (GRE) उन Students को Clear करना होता है, जो PG Course विदेश से करना चाहते हैं, इस Test में Mathematics और Analytical writing abilities को check किया जाता है।

GRE

इस Test को पास करने के बाद आप US, Asia, Europe की 114 countries में MBA और अन्य Business Courses में Admission ले सकते हैं, GMAT Score 5 साल तक Valid रहता है।

GMAT

यदि आप American colleges से Law करना चाहते हैं, तो यह Test पास करना जरुरी है, इसमें reading, analytical reasoning, और logical reasoning abilities को देखा जाता है, इसका Score भी 5 साल तक valid होता है।

LSAT

American College Test (ACT) UG Course में Admission के लिए कराया जाता है, हालंकि यह SAT से कम प्रचलित है लेकिन कई Courses में यह domestic और international students के लिए अनिवार्य होता है।

ACT

ये टॉप यूनिवर्सिटी करने जा रही है NEP लागू, 4 साल का होगा UG रीसर्च कोर्स