Trending IT Courses 2023
Published - 15July, 2023
Google, Meta जैसी बड़ी Tech companies में जॉब पाने के लिए सिर्फ़ बीटेक ही काफ़ी नही है, यहाँ पर नौकरी के लिए आपको programming languages के साथ लेटेस्ट technologies से भी upgrade होना होगा
लेटेस्ट Technologies में AI, Data Science, Automation, Cloud Computing, IoT आते हैं जिनको गूगल अपने सभी प्रॉडक्ट्स में इस्तेमाल करता है
इसके साथ ही आपकी programming languages जैसे Python, Go, JAVA में भी अच्छी पकड़ होनी चाहिए
Google, Facebook जैसी टॉप टेक कंपनियों में सलेक्शन के लिए कैंडिडेट्स को mutiple टेक्निकल rounds से गुजरना पड़ता है. जिसमें कैंडिडेट्स की Problem solving skills और programming concepts को परखा जाता है.
आप B.tech के साथ ये पाँच high in demand courses कर सकते हैं, जिससे आपकी Technical skills में बढ़ौतरी होगी और google में जॉब इंटर्व्यू के दौरान काम आएगें
AI टेक्नॉलजी तेजी से बढ़ रही है इसकी चर्चा इस समय चारों ओर हो रही है तो ऐसे में इस फिल्ड में करियर बनाने के लिए आप बीटेक के साथ 6 महीने का ऑनलाइन AI कोर्स कर सकते हैं।
अगर आप एक प्रोग्रामर बनना चाहते हैं तो आप Python में 6 महीने या 1 साल का कोर्स बीटेक के साथ कर सकते हैं क्योंकि आजकल Python को Google, Yahoo जैसी बड़ी कंपनियां उपयोग कर रही हैं।
Data Science आज के समय में एक बेहद उभरता हुआ करियर विकल्प है। Linkedin के अनुसार डेटा साइंस काफी तेजी से बढ़ती हुई रोजगार श्रेणी है। आपको इस क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए बीटेक के साथ इसका 6 महीने का शार्ट टर्म कोर्स भी करना चाहिए।
Google, META, Twitter, Microsoft जैसे टॉप टेक कम्पनीज़ अपने products और सर्विसेज़ digitally ऑफ़र करती हैं, ऐसे में Digital Marketing की अच्छी knowledge आपको इन कम्पनीज़ में जॉब दिला सकती है.
क्लाउड कम्प्यूटिंग का इस्तेमाल Google, Microsoft, Meta, Amazon जैसी टेक कम्पनीज़ करती हैं , आप भी क्लाउड कम्प्यूटिंग में शॉर्ट टर्म कोर्स करके नॉलेज प्राप्त कर सकतें हैं
कम्युनिकेशन एक ऐसी स्किल है जो professional करियर में सफलता के लिए ज़रूरी है अच्छी कम्युनिकेशन स्किल वाले कैंडिडेट्स को प्रमोशन और लीडरशिप roles के लिए हमेशा वरीयता दी जाती है. आप 4-6 महीने का सर्टिफ़िकेट कम्युनिकेशन कोर्स कर सकते हैं.
AI, Python, Data Science, Digital Marketing और Professional Communication कोर्स आप Coursera, Udemy, Class Central और Great learning जैसी ऑनलाइन शिक्षा प्रदान करने वाली वेबसाइट से कर सकते हैं।