बीटेक के लिए बेस्ट है ये Private Engineering Colleges, ऐसे ले एडमिशन

Top Private Engineering Colleges 

Published - 13  February, 2024

AI टेक्नोलॉजी के बढ़ने के साथ-साथ बीटेक कोर्स की डिमांड भी बढ़ गई है और ज्यादातर स्टूडेंट्स बीटेक कोर्स में एडमिशन के लिए बेस्ट कॉलेज की तलाश करते हैं।

B.Tech है डिमांडिंग कोर्स

अगर आप साल 2024 में PCM स्ट्रीम से 12th परीक्षा पास करके BTech कोर्स में एडमिशन लेने का सोच रहे हैं तो देश के इन टॉप प्राइवेट कॉलेजस के बारे में जरूर जान लें।

Private BTech Colleges

VIT की NIRF रैंकिंग 11 है, इस कॉलेज को NAAC का Grade A++ प्राप्त है, यहाँ बीटेक कोर्स की फीस 4.9 से 7.8 लाख रूपए है और साल 2023 का उच्चतम पैकेज 1.2 CPA था।

VIT, Vellore

अमृता कॉलेज में बीटेक कोर्स की फीस लगभग 10 से 24 लाख रूपए है और इस कॉलेज की NIRF रैंकिंग 19 है, साल 2023 में यहाँ का औसत पैकेज 4.5 LPA था।

Amrita Vishwa Vidyapeetham

थापर यूनिवर्सिटी AIU से अप्रूवड है और यहाँ का एवरेज सैलरी पैकेज लगभग 10 LPA रहता है, यहाँ बीटेक कोर्स की फीस 8.8 से 14.6 लाख है और इसकी NIRF रैंकिंग 20 है।

Thapar University Patiala

BITS प्रसिद्ध इंजीनियरिंग कॉलेजस में से एक है और इसकी स्थापना 1964 में हुई थी, इसकी NIRF रैंकिंग 25 है, साल 2023 में यहाँ का हाईएस्ट पैकेज 60.75 LPA था।

BITS, Pilani

SOA यूनिवर्सिटी UGC और AICTE से अप्रूवड है और इस यूनिवर्सिटी में बीटेक कोर्स की फीस लगभग 5.1 से 11 लाख रूपए है, NIRF रैंकिंग में यह यूनिवर्सिटी 27वें नंबर पर है।

SOA Bhubaneswar

1985 में स्थापित हुए SRM कॉलेज की NIRF रैंकिंग 28 है, यहाँ बीटेक कोर्स की फीस करीब 4 से 18 लाख रूपए है, एडमिशन के लिए आपके 12th में मिनिमम 45-60% मार्क्स होने चाहिए।

SRM Chennai

भारत के प्रसिद्ध प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेजस में एमिटी यूनिवर्सिटी का भी नाम आता है, इसकी NIRF रैंकिंग 31 है, यह संस्थान UGC, AICTE और AIU से अप्रूवड है।

Amity University Noida

2023 की इंजीनियरिंग NIRF रैंकिंग में यह संस्थान 34वें स्थान पर आती है, इसे NAAC का Grade-A भी प्राप्त है और UGC से भी अप्रूवड है।

SASTRA Tamil Nadu

देहरादून में स्थित University of Petroleum & Energy Studies (UPES) की NIRF रैंकिंग 54 है। यह यूनिवर्सिटी अपने पेट्रोलीयम और Computer Science Engineering branches के लिए जानी जाती है।  

UPES

अगर आप 2024 में इन टॉप प्राइवेट बीटेक कॉलेजस में से किसी में भी एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको सम्बंधित कॉलेज का एंट्रेंस एग्जाम या JEE Main परीक्षा पास करनी होगी।

कैसे मिलेगा एडमिशन ?

ये है देश के टॉप NITs 2024, जानें BTech Fees, Admission और Package