Chhattisgarh Engineering Colleges
Published - 11 August, 2023
अगर आप छत्तीसगढ़ से है और इंजीनियरिंग करने का सोच रहे हैं तो आपको एक बार इन टॉप कॉलेजेस की लिस्ट ज़रूर देखनी चाहिए
यह एक प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज है, जिसकी स्थापना 1986 में हुई थी, यूनिवर्सिटी इंजीनियरिंग में बहुत से कोर्सेज़ ऑफ़र करती है जिसमें कम्प्यूटर, सिविल, मकैनिकल प्रमुख हैं कॉलेज की बीटेक फीस लगभग 3 लाख रुपय है
यूनिवर्सिटी में बीटेक की फीस लगभग 5.5 लाख रुपये है, यह UGC से मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी है। प्लेसमेंट की बात करें तो इस साल यूनिवर्सिटी का औसत पैकेज 6 लाख रहा है
यह रायपुर में स्थित एक private University है, यहाँ पर आप JEE Mains और CUET एग्जाम एडमिशन ले सकते हैं प्लेसमेंट की बात करें तो Nykaa, HDFC Bank, Tech Mahindra, Accenture जैसे टॉप रिक्रूटर्स शामिल हैं।
रूंगटा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी एक प्राइवेट संस्थान है, जो छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद टेक्निकल यूनिवर्सिटी से Affiliated है। यहाँ कई ट्रेड में बीटेक, एमटेक के कोर्सेज़ ऑफ़र किए जाते हैं।
यह यूनिवर्सिटी UGC से मान्यता प्राप्त है, यहाँ बीटेक के अलावा Law, Management, Vocational Education सहित अन्य कई डिग्री प्रोग्राम करवाए जाते हैं।
यह यूनिवर्सिटी बीटेक के लिए एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकती है, यूनिवर्सिटी की बीटेक फीस 70 हज़ार रुपय सालाना है. यहाँ के टॉप रिक्रूटर्स में Microsoft, Reliance, HDFC Bank जैसी टॉप कंपनियां शामिल हैं
यह यूनिवर्सिटी AICTE, NCTE एंड BCI से अप्रूव्ड है, इसकी स्थापना 2006 में हुई थी। यहाँ के छात्रों को Amazon, Mahindra, TATA और Wipro जैसी कंपनियों द्वारा जॉब ऑफर की जाती है।
यह एक सरकारी संस्थान है, यहाँ का उच्चतम सैलरी पैकेज 85 LPA रहा है, यहाँ Google, Amazon, Deloitte जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियां यूनिवर्सिटी कैंपस विजिट करती हैं।
IIT भिलाई NIRF Ranking में यह 81वें स्थान पर है, यहाँ पर admission के लिए आपको JEE Advanced exam क्वालीफाई करना होगा. इस साल कॉलेज का औसत पैकेज 14 लाख का रहा है
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी NIRF रैंकिंग में 70वें नंबर पर है, आप यहाँ से बीटेक करने के बाद एमटेक भी कर सकते हैं। यह यूनिवर्सिटी AICTE से मान्यता प्राप्त है।
इन संस्थानों में एडमिशन लेने से पहले आपको संस्थानों की योग्यता के अनुसार JEE Main/ Advanced , CG PET या यूनिवर्सिटी से सम्बंधित एंट्रेंस एग्जाम पास करना होगा, जिसके बाद आप एडमिशन के योग्य होगें ।