कम फीस और अच्छा पैकेज, ये हैं झारखंड के बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेजेस

Best Engineering Colleges In Jharkhand

Published - 12 October , 2023

जो स्टूडेंट बीटेक की पढ़ाई के लिए झारखंड में बेस्ट कॉलेज खोज रहे हैं और कंफ्यूज हैं की किस कॉलेज में एडमिशन लें, तो वह आगे देखें झारखंड के बेस्ट बीटेक कॉलेजस की लिस्ट।

ये रही कॉलेज लिस्ट

इस स्टोरी में कॉलेजस की जो फीस बताई गई है वह अनुमानित है, आप जिस कॉलेज में प्रवेश लेना चाहते हैं उसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर भी फीस की अधिक जानकारी के लिए विजिट कर लें।

वेबसाइट पर भी करें विजिट

IIT धनबाद में बीटेक कोर्स की फीस लगभग 8 से 8.3 लाख रूपए है, इस साल यहाँ का उच्चतम पैकेज 56 लाख और औसत पैकेज 16.98 लाख रहा, कॉलेज की NIRF रैंकिंग 17 है।

IIT, Dhanbad

BIT कॉलेज NIRF रैंकिंग में 53वें स्थान पर है, यहाँ बीटेक कोर्स की फीस 12.2 लाख रूपए है, साल 2023 में यहाँ का हाईएस्ट पैकेज 51 लाख प्रति वर्ष रहा था।

BIT Mesra, Ranchi

NIT जमशेदपुर में 5 लाख रूपए में आपका बीटेक कोर्स हो जायेगा, यहाँ एडमिशन के लिए आपको JEE Main परीक्षा पास करनी होगी, इस साल का एवरेज पैकेज 15.98 LPA था।

NIT, Jamshedpur

2023 में BIT का हाईएस्ट पैकेज 50 LPA रहा, यहाँ बीटेक कोर्स की फीस लगभग 30.9 से 87 हजार रूपए तक हो सकती है, एडमिशन के लिए आपको जेई मेन परीक्षा पास करनी होगी।

BIT Sindri, Dhanbad

साल 2023 के प्लेसमेंट प्रोग्राम के दौरान IIIT रांची का हाईएस्ट पैकेज 83.38 LPA और एवरेज पैकेज 16.7 LPA रहा, यहाँ बीटेक कोर्स की फीस अपरॉक्स 8.8 लाख रूपए है।

IIIT, Ranchi

1966 में स्थापित हुए NIFFT कॉलेज को AICTE से मान्यता प्राप्त है, यहाँ एडमिशन के लिए आपके 12th में 50% अंकों से JEE Main क्वालीफाई होना चाहिए।

NIFFT, Ranchi

1960 में स्थापित राँची यूनिवर्सिटी एक सरकारी यूनिवर्सिटी है। यहाँ पर बीटेक फीस सालाना 4800 रुपय है। एडमिशन के लिए आपको JEE Main एग्जाम पास करना होगा 

Ranchi University

उषा मार्टिन यूनिवर्सिटी की स्थापना 2012 में हुई थी, यह UGC और AIU से अप्रूवड है, यहाँ बीटेक कोर्स की फीस 3.2 से 6.6 लाख है, एडमिशन के लिए CUET एग्जाम पास करना होगा।

UMU, Ranchi

ICFAI यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए आपके 12th में कम से कम 45% मार्क्स होने चाहिए और साथ ही CUET परीक्षा भी क्वालीफाई होनी चाहिए।

ICFAI University, Ranchi

2016 में स्थापित हुई एमिटी यूनिवर्सिटी UGC से अप्रूवड है, यहाँ बीटेक कोर्स की फीस लगभग 7.8 से 11.4 लाख रूपए है, एडमिशन के लिए 12th में न्यूनतम 50-55 % मार्क्स होने चाहिए।

Amity University, Ranchi

CUET की परीक्षा पास किए हुए स्टूडेंट्स इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं, बात करें अगर बीटेक कोर्स फीस की तो वह 5.4 लाख रूपए है।

CUJ, Ranchi

MP के बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज जहाँ फीस है कम और अच्छा है प्लेसमेंट