इन टॉप गवर्मेंट इंजीनियरिंग कॉलेजस से करें बीटेक, तो करियर समझो सेट 

Government Engineering Colleges

Published - 13 February, 2024

ज्यादातर स्टूडेंट्स आज के समय में इंजीनियरिंग की पढ़ाई में इंटरेस्ट लेते हैं और बढ़ती AI टेक्नोलॉजी के कारण स्टूडेंट्स बीटेक कोर्स के लिए बेस्ट कॉलेज खोजते हैं।

डिमांड में है बीटेक

आगे बताए गए IIT कॉलेजस में एडमिशन के लिए आपको JEE Main और Advanced परीक्षा पास करनी होगी, 12th में आपके मिनिमम 75% मार्क्स भी होने चाहिए।

ये है एडमिशन प्रोसेस

साल 2024 में अगर आप 12th बोर्ड परीक्षा पास करके इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहते हैं तो आगे पढ़ें देश के इन टॉप गवर्मेंट कॉलेजस के बारे में।

ये हैं सरकारी बीटेक कॉलेज

IIT मद्रास 2023 की इंजीनियरिंग NIRF रैंकिंग में पहले स्थान पर आता है और पिछले साल यहाँ का हाईएस्ट पैकेज 1.31 CPA था, यहाँ बीटेक कोर्स की फीस 5.3 से 10 लाख रूपए है।

IIT Madras

1961 में स्थापित हुए IIT दिल्ली की NIRF रैंकिंग 2 है, यहाँ में बीटेक की फीस 8 से 8.7 लाख रूपए है और 2023 में यहाँ का उच्चतम पैकेज 2.5 CPA था।

IIT Delhi

अगर आप 2024 में IIT बॉम्बे में एडमिशन लेते हैं तो अच्छा पैकेज पा सकते हैं, आपको बता दें कि साल 2023 में यहाँ का हाईएस्ट पैकेज 3.67 करोड़ रूपए प्रति वर्ष था।

IIT Bombay

IIT कानपुर की NIRF रैंकिंग 4 है और इसे AICTE से मान्यता प्राप्त है, बात अगर फीस की करें तो यहाँ बीटेक कोर्स की फीस करीब 8 लाख रूपए है।

IIT Kanpur

IIT रुड़की की इंजीनियरिंग NIRF 5 है, इस कॉलेज में बीटेक कोर्स की फीस करीब 8 से 10.7 लाख रूपए है, बात अगर प्लेसमेंट की करें तो 2023 में यहाँ का हाईएस्ट पैकेज 1.30 CPA था।

IIT Roorkee

IIT खड़गपुर की स्थापना 1951 में हुई थी और इंजीनियरिंग NIRF रैंकिंग में यह संस्थान 6वें नंबर पर आती है, यहाँ पिछले साल का हाईएस्ट पैकेज 2.68 CPA था।

IIT Kharagpur

IIT गुवाहाटी की NIRF रैंकिंग 7 है, यहाँ बीटेक कोर्स की फीस 8 लाख रूपए है, यह कॉलेज बीटेक कोर्स के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

IIT Guwahati

अगर बात 2023 की इंजीनियरिंग NIRF रैंकिंग की करें तो IIT हैदराबाद 8वें नंबर पर आता है और यहाँ बीटेक कोर्स की फीस लगभग

IIT Hyderabad

NIT Trichy में एडमिशन के लिए आपको JEE Main परीक्षा पास करनी होगी और आपके 12th में कम से कम 75% मार्क्स होने चाहिए।

NIT Trichy

जादवपुर यूनिवर्सिटी की NIRF रैंकिंग 10 है, यहाँ एडमिशन के लिए आपको WBJEE एग्जाम पास करना होगा और आपके 12th में मिनिमम 45-60 % मार्क्स होने चाहिए।

Jadavpur University

इस लिंक पर आएगा JEE Main 2024 सत्र-1 का Result, ये है तारीख