Best Engineering Colleges In Haryana
Published - 27 September, 2023
हरियाणा स्टेट में बहुत से ऐसे बीटेक कॉलेजस हैं जहाँ कम फीस और बढ़िया पैकेज है, आगे देखें हरियाणा के बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेजस की पूरी लिस्ट।
अगर आप आगे बताए गए किसी भी कॉलेज में एडमिशन लेने के इच्छुक हैं तो फीस की अधिक जानकारी एक बार सम्बंधित कॉलेज की वेबसाइट पर भी चेक कर लें, क्योंकि बताई गई सभी कॉलेजस की फीस अनुमानित है।
साल 2022 के बीटेक प्लेसमेंट प्रोग्राम के दौरान NIT कुरुक्षेत्र का एवरेज पैकेज 13.89 लाख पर एनम था, बात करें अगर बीटेक कोर्स फीस की तो वह लगभग 5 लाख रूपए है।
वर्ष 2023 के प्लेसमेंट प्रोग्राम के दौरान IIIT सोनीपत का हाईएस्ट पैकेज 52 लाख रूपए प्रति वर्ष रहा, इस संस्थान में एडमिशन के लिए आपको JEE Main क्वालिफ़ाई करना होगा। यहाँ पर बीटेक प्रोग्राम की फीस 1 लाख रुपय सालाना है।
MDU में एडमिशन के लिए आपको JEE Main या CUET का एग्जाम क्वालीफाई करना होगा, यहाँ इंजीनियरिंग कोर्स की फीस लगभग 60 हजार रूपए प्रति वर्ष है।
यह यूनिवर्सिटी agriculture engineering और agriculture से जुड़े बहुत से UG और PG कोर्सेस ऑफर करती है।यूनिवर्सिटी की सालाना फीस 18 हजार रूपए है।
यह हरियाणा की काफी प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी है। यहाँ पर बीटेक एडमिशन JEE Main रैंक और 12th मेरिट के आधार पर दिया जाता है। यूनिवर्सिटी की बीटेक फीस 76 हजार रूपए है।
यह सरकारी यूनिवर्सिटी हिसार में स्थित है और बहुत से बीटेक प्रोग्राम ऑफर करती है। यहाँ पर बीटेक की सालाना फीस 68800 हजार रूपए है।
यह यूनिवर्सिटी पहले YMCA University of Science and Technology के नाम से भी जानी जाती थी। यूनिवर्सिटी की बीटेक फीस 80 से 90 हजार रूपए सालाना है।
यह सोनीपत में स्थित एक सरकारी कॉलेज है। यहाँ बीटेक में एडमिशन JEE Main के रैंक के आधार पर मिलता है। 4 साल के बीटेक प्रोग्राम की फीस लगभग 1.8 लाख रूपए है