12वीं के बाद ये skills सीख लें, नौकरी में आएगी बहुत काम

Most Valued Skills 2024

Published - 28 March, 2024

आप कितने भी बड़े School से पढ़े हों, या किसी भी College से अपनी Higher Education करना चाह रहे हों, जब तक आप अपनी Basic Skills पर काम नहीं करेंगें, आपकी Value market में नहीं होगी।

Basic Skills

Market में हर तरह की Skills के लिए Jobs हैं, लेकिन कुछ Basic Skills जो आपको हर Field में Help करेगी, उनके बारे में आगे बताया गया है।

कौन सी Skills है जरुरी

चाहे verbal हो या written, यदि आप अपने thoughts को clearly व्यक्त करने में सक्षम हैं तो यह Skill आपको Professional और Personal दोनों जगह Growth करने में मदद करती है।

Communication Skills

आजकल के समय में हमारी life हर तरह से Computer से जुड़ चुकी है इसलिए Basic Computer Skills जैसे MS Word, Excel, Photoshop, etc  आपके हर वक्त काम आती है।

Basic computer skills

Time management एक ऐसी skill है जो आपको productive और organize रहने में मदद करती है, ये skill आपके Study time के साथ-साथ Job के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है।

Time management

आप Basic Programming language जैसे Java, Python, C++ जैसे Course YouTube के माधयम से कर सकते हैं, और अपनी Tech से जुडी Knowledge को बढ़ा सकते हैं।

Programming

किसी भी Hobby को यदि आप Profession बनाना चाहते हैं, तो आपको ये Creative Skills Photography, Video Recording, Editing आनी जरुरी है तभी आप अपने काम को अच्छे से Present कर पायेंगें।

Creative skills

अपने personal finance, budget और Investment के बारे में सीखना बहुत जरुरी है ये Skill आपको financial Problems को Manage करने में Helpful होगी, साथ ही आपको Unnecessary Debt से बचाएगी।

Financial literacy

Networking आपको अच्छी career opportunities और Growth में काफी Help कर सकता है, Network बनाने के लिए आप industry events, seminars और workshops Attend कर सकते हैं, या आप Social Media से भी Connection बना सकते हैं।

Networking

Entrepreneurship में आप कई Skills जैसे innovation, leadership, business management, Team Work इन सबको एक साथ सीखते हैं, जो आपको Out of the Box सोचने में भी Help करती है।

Entrepreneurship

विदेश में पढ़ाई के लिए सबसे Affordable Universities, इतनी होती है Fees