AIIMS की टक्कर के हैं ये Top Medical Colleges, NIRF Ranking में भी बढ़िया 

Best Medical Colleges 2024

Published - 11 February, 2024

NEET (National Eligibility Entrance Test) medical Field की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा है जिसके Score के आधार पर ही लगभग सभी बड़े-छोटे Medical Colleges में Admission दिया जाता है।

NEET UG Exam 2024

हर Student चाहता है कि उसकी पढ़ाई top मेडिकल कॉलेज में हो,  आज हम ऐसे हाई top कॉलेजेस की बात करेंगें जहां आप एडमिशन NEET के स्कोर से ले सकेंगे 

Top Medical College

यदि आपको लगता है की सभी अच्छी facility वाले Medical Colleges केवल AIIMS ही हैं तो आगे AIIMS के अलावा, ऐसे कुछ Top Ranking के UG Medical Colleges के बारे में बताया गया है, जहाँ AIIMS जैसी सभी Facilities हैं।

AIIMS के अलावा

कॉलेज 1900 में स्थापित इस College की NIRF Ranking 3rd है, यहाँ MBBS Course की Fees 13 हज़ार के करीब है, इस College में Admission के लिए NEET Score को ही मान्यता दी जाती है।

Christian Medical College

यह University NAAC द्वारा 'A' Certified है साथ ही इसे NIRF द्वारा 6th Rank भी दी गयी है, यहाँ Admission पाने के लिए NEET Score के साथ आपके 12th में कम से कम 50% मार्क्स होने जरुरी हैं।

Amrita University 

1916 में स्थापित Banaras Hindu University की NIRF Ranking 8th है, यहाँ आपको MBBS Course की पूरी Fees लगभग 1.5 लाख रूपये देनी होगी, इस College में MBBS की total सीटें 100 हैं।

BHU

इस College की NIRF Ranking 9th है यह भारत का पहला ऐसा Private medical college था, जो self-finance था, यहाँ MBBS Course की Fees 44 लाख के करीब है।

Kasturba Medical College

इस College को NIRF द्वारा 12वीं Rank दी गयी है, यहाँ प्रमुख Course में MBBS, MD/MS आदि हैं यदि आप MBBS इस College से करते हैं, तो आपको पूरे Course की लगभग 2 लाख 46 हज़ार fees देनी होगी।

King George's Medical University

इस College की NIRF Ranking 11 है यहाँ MBBS Course की fees लगभग 68 हज़ार है, मद्रास मेडिकल कॉलेज के UG और PG 2021 Batch की Placement 61% और 99% थी।

Madras Medical College

National Testing Agency (NTA) द्वारा इस साल की NEET 2024 परीक्षा 5 मई 2024 को एक Session में आयोजित की जाएगी।

NEET 2024 Exam

Medical Field के बेस्ट डिप्लोमा कोर्सेस 2024, एडमिशन लिया तो लाइफ सेट