ये हैं देश की Top Open Universities, घर बैठे मिलेगी डिग्री, ऐसे ले एडमिशन

Open Universities in India 

Published - 20 August , 2023

अगर आप किसी भी वजह से रेगुलर कोर्सेज में दाख़िला नही ले पाए हैं तो डिस्‍टेंस लर्निंग के माध्यम से आप अपने मनचाहे कोर्स में डिग्री या डिप्लोमा कर सकते हैं

Distance Learning भी है ऑप्शन 

आज के दौर में आप घर बैठे डिस्टेंस लर्निंग कोर्सेज में एडमिशन लेकर डिग्री या फिर कोई भी डिप्लोमा या certificate कोर्स कर सकते हैं

Distance से करें डिग्री/डिप्लोमा  

आज हम आपको बताएँगे देश की Top Open Universities, जहां से हर साल हज़ारों छात्र distance education से डिग्री, diploma और certificate कोर्स कर रहे हैं

Top Open Universities 

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय इग्‍नू (IGNOU) देश की सबसे बड़ी Open University है। IGNOU की स्‍थापना 1985 में की गई थी. यहाँ पर एडमिशन के लिए आपको यूनिवर्सिटी का फ़ॉर्म भरना होगा, अधिक जानकारी के लिए विजिट करें www.ignou.ac.in

IGNOU

इस संस्थान की शुरुआत 1962 में हुई थी, SOL दिल्ली विश्वविद्यालय के अंतर्गत आता है। यहाँ एडमिशन के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट sol.du.ac.in पर अप्लाई करना होगा।

School of Open Learning

तेलंगाना में स्थित BR Ambedkar Open University की स्‍थापना वर्ष 1985 में हुई थी। यूनिवर्सिटी NAAC से एक्रेडिटेड और UGC से मान्यता प्राप्त है।यूनिवर्सिटी Arts, Sciences में डिप्लोमा और डिग्री programs ऑफ़र करती है।

Dr BR Ambedkar Open University

मद्रास यूनिवर्सिटी ने 1981 में Distance Education प्रोग्राम की शुरुआत की थी। यूनिवर्सिटी में 16 UG, 22 PG, 19 Diploma और 16 सर्टिफ़िकेट कोर्सेज़ पढ़ाए जाते हैं। एडमिशन के लिए आप यूनिवर्सिटी की वेब्सायट www.ideunom.ac.in विजिट कर सकते हैं

University of Madras

Karnataka के Mysore में स्थित ये एक स्टेट पब्लिक यूनिवर्सिटी है जो 1996 शुरू हुई थी। यूनिवर्सिटी बहुत सारे disciplines में degree, diploma और certificate programs ऑफ़र करती है।

Karnataka State Open University

2005 में शुरू हुई उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी एक राजकीय यूनिवर्सिटी जो UGC से मान्यता प्राप्त है। UOU से आप arts, commerce, science, management और अन्य disciplines में में diploma, degree और certificate courses कर सकते हैं।

Uttarakhand Open University

इन सभी open universities में admission के लिए आपको यूनिवर्सिटी से सम्बंधित application form भरना होगा और eligibility criteria के मानकों को पूरा करना होगा ।

ऐसे मिलेगा Admission 

सावधान! UGC ने इन Universities को किया फर्जी घोषित, ये है पूरी लिस्ट