2024 में ये हैं MBA की Trending Specialization, Jobs हैं बेशुमार

MBA Specializations 2024

Published - 30 January, 2024

Management एक trending Career option है, इसमें करियर बनाने के लिए स्टूडेंट्स bachelor's के बाद MBA या PGDM कोर्स कर सकते हैं। 

Management

यदि आप Top Colleges से MBA करना चाहते हैं तो आपको CAT, XAT, MAT, IIFT, SNAP, जैसी प्रवेश परीक्षाओं को पास करना होगा।

MBA Admission Process

Management एक Broad Field है। जिसमें बहुत सी specializations हैं। MBA करने के लिए कौनसी हैं Trending Specialization, क्या है जॉब का स्कोप ये सब जानकारी आगे की slides में देख सकते हैं।

Trending Specialization

इस Course में Admission के लिए आपके UG degree में कम से कम 50% marks होने जरूरी है, जिसके बाद आप Data Analysts, Statistician, Data Scientist आदि के लिए Apply कर सकते हैं।

Business Analytics

यह Course Candidates को insurance, banking, investment और stock market आदि में Career बनाने का मौका देता है इस कोर्स की Fees  9,00,000 से 15,00,000 तक हो सकती है।

MBA in Finance

IT Industry में Project Manager, Marketing Manager, Corporate Strategy Manager आदि Post के लिए MBA in Information Technology के Pass Out Candidates की Hiring की जाती है।

MBA in IT

यह Course भी काफी Demanding है इस Course में Admission पाने के लिए आपको CAT, XAT, CMAT आदि प्रवेश परीक्षाएं देनी होंगी, इसकी फीस लगभग 3 लाख से 7 लाख के बीच होती है।

MBA in Marketing

Companies आजकल Globally Business करती हैं जिस वजह से ऐसे Candidates की Hiring की जाती है जो Multicultural environment में काम कर पाएं, उनके लिए MBA in International Business Course best Choice है।

International Business

इस Course में business structure का administration और Profit को maximize करने का processes आदि सिखाया जाता है, भारत में MBA in Operations Management Candidates की Average Salary 4,50000/- तक है।

Operations Management

यह Course इस तरह से Design किया गया है कि यह individuals को basic work function तो सीखते है साथ ही fresh revolutionary ideas भी लाते हैं, एक Innovation Manager India में ₹18,50,000 LPA तक कमाता है।

MBA in Innovation

Engineering की Highest Paying Jobs 2024, सैलरी जानकर हो जाएँगे हैरान