CBSE New Update
Published - 17 May, 2024
CBSE Board 10th और 12th 2024 के रिजल्ट से नाखुश Students के लिए बोर्ड की तरफ से बड़ी Update है।
जो स्टूडेंट अपने बोर्ड परीक्षा 2024 परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं, वे आज से अपने Marks Verification, Copy Rechecking और सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए Registration कर पाएंगें।
CBSE द्वारा जारी किये शेड्यूल के मुताबिक 12th के स्टूडेंट Marks Verification के लिए 17 मई 2024 से 21 मई 2024 तक Apply कर सकेंगे।
जबकि 10th के Students के लिए विंडो 20 मई को Open होगी, एवं आवेदन की अंतिम तिथि 24 मई 2024 तक दी गयी है।
सभी उम्मीदवारों को Registration करने के लिए Online माधयम से हर विषय के लिए Rs. 500/- Fees जमा करनी होगी।
इस साल CBSE द्वारा 18,418 स्कूलों के 12वीं कक्षा के 1700041 छात्रों की 1,10,50,266 Answer sheets और 25,726 स्कूलों के 10वीं कक्षा के 1,48,27,963 छात्रों की Answer sheets का मूल्यांकन किया गया है।
इस साल CBSE बोर्ड द्वारा 10th Class के 1.32 लाख और 12th के कुल 1.22 लाख छात्रों को सप्लीमेंट्री (कंपार्टमेंट) कैटेगरी में रखा गया है।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा 10वीं,12वीं के सप्लीमेंट्री परीक्षा 15 जुलाई, 2024 से शुरू की जाएगी।
सप्लीमेंट्री परीक्षा से जुडी सभी जानकारियां आप CBSE बोर्ड की वेबसाइट cbse.gov.in से जान पाएंगें।