UP बोर्ड 2024 परीक्षा की इस तरह करें तैयारी, ला पाएंगे 90% मार्क्स

UP Board Exam Preparation Tips

Published - 27 December, 2023

उत्तरप्रदेश  माध्यमिक शिक्षा परिषद् द्वारा सत्र 2024 बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया है, जिस अनुसार परीक्षाएं 22 फरवरी 2024 से 9 मार्च 2024 तक चलेगी।

UP Board Exam 2024

बोर्ड परीक्षाओं के लिए अब लगभग 2 महीने का समय ही बचा है ऐसे में स्टूडेंट्स के लिए बेहतर तैयारी की टिप्स आगे बताई गयीं हैं।

परीक्षा की तैयारी

सबसे पहले उत्तरप्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in से सिलेबस और मॉडल पेपर डाउनलोड कर लें।

सिलेबस डाउनलोड करें

अपना टाइम टेबल इस तरह बनायें कि, हर सब्जेक्ट एक निश्चित टाइम के बाद Repeat हो सके ताकि आप किसी सब्जेक्ट को न छोड़े।

टाइम टेबल

किसी भी टॉपिक या Chapter से संबंधित Doubt को उस सब्जेक्ट के टीचर से जल्द से जल्द Clear करने की कोशश करें।

टीचर्स से हेल्प लें

UP बोर्ड परीक्षा के स्टडी मैटीरियल या किसी अन्य परीक्षा संबंधित हेल्प के लिए आप 'दीक्षा एप’ एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के यू-ट्यूब चैनल 'ई-ज्ञान गंगा' से मदद लें सकते हैं।

YouTube और Apps

जितनी तैयारी आपकी अभी तक हो  चुकी है उसे जितना ज़्यदा हो सके, रिवीजन करें, क्यूंकि यदि आप कम समय में नए नए टॉपिक पढेंगे तो याद नहीं रख पायेंगें।

रिविज़न करें

क्यूंकि बोर्ड परीक्षा में केवल 20 मार्क्स के प्रश्न ही MCQ होंगें, बाकि 50 मार्क्स आंसर आपको लिखने होंगें, इसी लिए पढ़ाई के साथ-साथ लिखने की प्रैक्टिस भी जरूरी है।

लिखने की प्रैक्टिस करें

अपने माइंड को फ्रेस रखने के लिए 25-30 मिनट के छोटे-छोटे हिस्सों में पढ़ाई करें और उसके बाद 5-10 मिनट का ब्रेक लें।

छोटे-छोटे ब्रेक लें

इंग्लिश में लेटर और निबंध पूछे जाते हैं जिनका एक फॉर्मेट होता है,आप एक फॉर्मेट से वैसे ही प्रकार के कई लेटर लिख सकते हैं। निबंध के लिए आपको Heading और subheadings को याद रखना होगा।

फॉर्मेट याद रखें

यदि आपको मैथ्स के फ़ॉर्मूलास याद नहीं हो रहें हैं, तो लिखकर याद करने की कोशिश करें या फ़्लैशकार्ड बनाएं और उन्हें अपनी पढ़ने की जगह के पास चिपकाएं।

लिखकर होंगें याद

पढ़ाई के बाद  उस सब्जेक्ट के प्रीवियस ईयर के कम से कम दो पेपर जरूर सॉल्व करें, कोशिश करें की आप उसे एग्जाम में दिए गए टाइम में पूरा कर पाएं।

प्रीवियस ईयर पेपर

बोर्ड परीक्षा में ज़रूर आएँगें 90% मार्क्स, बस इस तरह करें तैयारी