UP Board Exam 2023
Published - 9 November, 2023
10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए अब कुछ महीनों का समय ही रह गया है, जिसकी तैयारी में बोर्ड समिति और छात्र जोर शोर से लगे हुए हैं।
छात्रों की मेहनत को दिशा देने के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने बोर्ड परीक्षा 2023-2024 के मॉडल पेपर जारी कर दिए हैं। .
UPMSP ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 10वीं, 12वीं कक्षा के साथ-साथ 9वीं और 11वीं कक्षा के लिए भी सभी विषयों के मॉडल पेपर जारी कर दिए हैं।
मॉडल पेपर सॉल्व करने से छात्रों को एग्जाम पैटर्न तो समझ आता ही है साथ ही, उन्हें टाइम मैनेजमेंट, अपने Week Point, स्कोर एवं एग्जाम से लगने वाला डर को भी कम करने में सहायता मिलती है।
जारी किये गए मॉडल पेपर के अनुसार, सभी विषयों की परीक्षा 3 घंटे 15 मिनट की होगी, इसमें शुरुआती 15 मिनट पेपर पढ़ने के लिए दिए जाएंगे।
UP बोर्ड एग्जाम पैटर्न में पेपर 2 सेक्शन में बंटा होगा, सेक्शन ‘A’ में 20 Multiple Choice Questions पूछे जाएंगे और सेक्शन ‘B; में थ्योरी के Questions होंगें जिनके आंसर आपको डिटेल में लिखने होंगे।
बोर्ड परीक्षा के Multiple Choice Questions के हर प्रश्न के सही आंसर के लिए 1 नंबर दिया जाएगा और यदि आपका आंसर गलत होता है तो आपके कोई भी मार्क्स नहीं काटे जायेंगें।
9th, 10th, 11th, 12th के सभी सब्जेक्ट्स के मॉडल पेपर आपको UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट(upmsp.edu.in) पर मिल जायेंगें।
2023-24 सत्र की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत फरवरी माह में हो सकती हैं हालाँकि आधिकारिक सूचना अभी तक जारी नहीं की गयी है।
बोर्ड परीक्षाओं की Date sheet 2023-24 दिसंबर लास्ट या जनवरी में जारी होने की सम्भावना है, पिछले साल 2022-23 सत्र की डेट शीट जनवरी में जारी की गयी थी