UP Polytechnic 2023
Published - 19 July, 2023
यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2023 (JEECUP) में अब एक हफ़्ते से भी कम का समय है, ऐसे में ज़रूर फ़ॉलो करें इन टिप्स को और पाएँ सफलता।
स्टडी के लिए हमेशा शांत जगह को चुनें जहां आप शांति से बैठकर अपना अध्ययन जारी रख सकें क्योंकि एक Peaceful Place स्टडी में कंसन्ट्रेशन करने में आपकी हेल्प करता है।
बड़े- बड़े कॉन्सेप्ट को याद रखना बहुत मुश्किल हो जाता है, इसलिए शॉर्ट नोट्स के माध्यम से आप उन्हें याद रख सकते हैं।
अपनी स्टडी का एक प्रैक्टिकल टाइम-टेबल बनाएं क्योंकि एक प्रैक्टिकल टाइम- टेबल से स्टडी रूटीन को फॉलो करना आसान हो जाता है।
रिवीजन आपके Self Confidence को बढ़ाता है और स्टडी से लेकर आपके स्ट्रेस लेवल को कम करता है।
JEECUP एंट्रेंस एग्जाम के पुराने प्रश्नों को ज़रूर हल करें। ऐसा करने से आपको ये आइडिया मिल जाएगा कि एग्जाम में किस तरह के question आते हैं।
JEECUP प्रवेश परीक्षा की तैयारी के साथ-साथ सेल्फ analysis करना बहुत जरुरी है, मॉक टेस्ट के जरिये आप ये जानते है कि आप अपनी तैयारी में कहा खड़े हैं।
पढ़ाई के साथ-साथ Healthy Food लेने का भी ध्यान रखें।खाने की Balanced Diet में – हरी सब्जियां, सलाद, दालें, दूध-दही, फल और अन्य विटामिन व प्रोटीन युक्त संतुलित आहार लेते रहें।