JEECUP Admit Card 2024 हुआ जारी, ये हैं बेस्ट पॉलिटेक्निक कॉलेजेस

UP Polytechnic 2024 Admit Card 

Published - 28 May, 2024

Joint Entrance Examination Council द्वारा UPJEE 2024 Admit Card जारी कर दिए गए हैं, सभी Candidates अपना Admit card official website से Download कर सकते हैं।

JEECUP 2024

UPJEE 2024 Admit Card डाउनलोड करने के लिए स्टूडेंट्स को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर विज़िट करना होगा।

Official Website

यहाँ होम पेज पर "JEECUP Admit Card 2024" पर क्लिक करें, अब यहाँ मांगी गए Details भरें, और 'Submit' पर क्लिक करें, अब आपको आपका Admit कार्ड स्क्रीन पर दिख जाएगा, डिटेल्स चेक कर Download कर लें। 

Download करना न भूलें 

UP में लगभग 30 Government Polytechnic Colleges हैं, जिनमे से कौन से Colleges Best हैं, उनकी जानकारी आगे बताई गयी है।

Best Polytechnic Colleges

यह College, Best Government Colleges में पहले नंबर पर है, ये UG और PG डिप्लोमा के साथ 10th के बाद के Diploma Courses भी offer करता है, यहाँ सभी Courses के लिए Total 840 सीटें हैं।

पॉलिटेक्निक कॉलेज, लखनऊ

यह College कुल 12 courses offer करता है, यहाँ के सभी Diploma Course की fees की बात करें तो, Rs. 10,370/- Rs. 35,610/- के बीच होती है।

Polytechnic College, Kanpur

इस College से आप UG, PG diploma Courses के अलावा 10th के बाद के भी diploma courses में admission ले सकते हैं, यहाँ के Courses की Fees Rs. 11000/- से 35000/- तक होती है।

Polytechnic Ghaziabad

1909 में स्थापित, यह Government Polytechnic College "AICTE" द्वारा Approved है यहाँ सभी Courses के लिए कुल 336 सीटें हैं एवं इनकी Fees Range Rs 35,610/- तक होती है।

Polytechnic Gorakhpur

यह एक महिला College है, इसे "AICTE" द्वारा Approved किया गया है, यहाँ Total 125 सीटें हैं, JEECUP Exam में अच्छे Marks आने के बाद ही आप यहाँ Admission ले सकते हैं।

SADKM Polytechnic

Arts स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट हैं ये Diploma Courses, कोर्स पूरा करते ही नौकरी