UP Polytechnic 2024 में लेना है एडमिशन तो जान लें कब से शुरू हैं आवेदन

UP Polytechnic 2024

Published - 4 January, 2024

जो स्टूडेंट्स UP Polytechnic 2024-25 में एडमिशन के लिए इंतजार कर रहे हैं उन्हें बता दें कि UP की राजकीय और प्राइवेट संस्थानों में प्रवेश के लिए आवेदन जल्द शुरू होने वाले हैं।

UP Polytechnic 2024-25

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक UP Polytechnic 2024-25 सेशन में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 जनवरी से शुरू होकर 29 फरवरी 2024 तक चल सकती है।

जनवरी में शुरू हैं आवेदन

UP Polytechnic 2024-25 सेशन में एडमिशन के लिए परीक्षा का आयोजन मार्च 2024 में किया जा सकता है इसके अलावा प्रवेश काउंसलिंग प्रक्रिया मई और जून में हो सकती है।

क्या है Exam Date ?

हर साल Joint Entrance Exam की तरफ से 154 राजकीय, 18 Subsidized और 2200 प्राइवेट कॉलेजों की लगभग 3 लाख सीटों पर प्रवेश के लिए एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन होता है।

कितनी हैं सीटें ?

जिन स्टूडेंट्स ने मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th कम से कम 35% अंकों से पास किया है वह JEECUP की परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

JEECUP कौन दे सकता है ?

JEECUP परीक्षा CBT मोड में होगी जिसमें कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे और प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जायेंगे, कोई नेगेटिव मार्किंग नही है और परीक्षा की समय सीमा 150 मिनट है।

क्या है JEECUP पैटर्न ?

UP Polytechnic 2024-25 में आवेदन के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 300 रूपए और SS/ST कैटेगरी के उम्मीदवारों को 200 रूपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

क्या है आवेदन शुल्क ?

रिपोर्ट्स के अनुसार टेक्निकल एजुकेशन के सचिव देवराज ने कहा कि इस बार स्टूडेंट्स को College Priority list आवेदन के समय नही बल्कि काउंसलिंग के समय देनी होगी।

College Priority list कब दें ?

देवराज ने मीडिया को यह भी बताया कि सरकारी संस्थानों की फीस 3250 रूपए और प्राइवेट संस्थानों की फीस इस शुल्क की आधी होगी और 250 रूपए काउंसलिंग फीस देनी होगी।

क्या है पॉलिटेक्निक फीस ?

टेक्निकल एजुकेशन के सचिव देवराज के मुताबिक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन निर्धारित केंद्रों पर ही होगा और एडमिशन काउंसलिंग प्रक्रिया कई स्टेप्स में ऑनलाइन होगी।

Document Verification

पॉलिटेक्निक में सबसे अच्छे हैं ये कोर्स, कोर्स करने के बाद नौकरी पक्की