UPSC 2024 कैलेंडर हुआ जारी, NDA, CDS, IAS के लिए आवेदन इस दिन से 

UPSC 2024 Exam Calendar 

Published - 16 October, 2023

UPSC ने वर्ष 2024 में होने वाली NDA, CDS, IAS, CISF जैसी सभी बड़ी परीक्षाओं की डेट शीट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी है।

UPSC Exams 2024

Civil Services (IAS & IFS)  परीक्षाओं का नोटिफिकेशन 14 फरवरी 2024 को जारी होगा और इन परीक्षाओं का आयोजन 26 मई 2024 को किया जायेगा।

IAS & IFS Exam Date

UPSC 2024 कैलेंडर के मुताबिक NDA और CDS के पहले सत्र के लिए आवेदन 20 दिसम्बर 2023 से जारी होंगे और परीक्षा 21 अप्रैल 2024 को होगी। जबकि दूसरे सत्र की परीक्षा 1 सितंबर 2024 को आयोजित की जाएगी।

NDA और CDS Exam 

CISF AC 2024 के लिए आवेदन 29 नवंबर, 2023 से शुरू किए जाएँगे। यह परीक्षा 10 मार्च को आयोजित की जाएगी

CISF AC (EXE) 2024

Indian Economic Service and Indian Statistical Service की परीक्षा के लिए आवेदन 10 April 2024 से शुरू होंगे और परीक्षा 21 जून 2024 से शुरू होगी यह परीक्षा 3 दिन तक चलेगी।

IES और ISS

10 अप्रैल 2024 को कंबाइंड मेडिकल एग्जामिनेशन का नोटिफिकेशन जारी होगा और 14 जुलाई 2024 को इसकी परीक्षा आयोजित होगी।

Combined Medical Examination

UPSC RT Examination 2024 अलग-अलग तिथि में 7 बार आयोजित होगा, इस टेस्ट से मेडिकल ऑफिसर्स, डिफेन्स कॉलेज के टेक्निकल फैकल्टीज़ एवं अन्य असिस्टेंट डायरेक्टर के पदों की भर्ती करवाई जाती है।

RT Examination

UPSC द्वारा 24 परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं जिसमें IAS, IPS, IFS, RPF, NDA, NA, CDS जैसी और भी अन्य परीक्षाएं शामिल हैं।

इतनी परीक्षाएं होती है UPSC में

जो भी उम्मीदवार UPSC 2024 की परीक्षाओं में शामिल होना चाहते हैं वह आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट (upsc.gov.in) पर जाकर परीक्षाओं की डेट शीट चेक कर सकते हैं।

यहाँ चेक करें

NDA से सेना में बने अफ़सर, ये चाहिए फिजिकल फिटनेस क्राइटेरिया