UPSC 2025 Calendar जारी, देखें Registration से लेकर Exam Date

UPSC 2025 Calendar

Published - 1 May, 2024

Union Public Service Commission (UPSC) एक Exam Conducting Body है जिस पर लगभग सभी बड़ी परीक्षाओं जैसे Civil Services Exams, NDA, CDS, के आयोजन की जिम्मेदारी होती है।

UPSC

UPSC ने साल 2025 में होने वाली लगभग सभी भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है। जिसमे परीक्षा तिथियां और Notification जारी होने की तिथियां भी शामिल हैं।

जारी हुआ Calendar

UPSC द्वारा जारी की गयी UPSC Schedule 2025 की Pdf आप UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर देख सकते हैं।

कहाँ चेक कर सकते हैं।

इस परीक्षा के लिए Notification 4 December 2024 को जारी कर दिया जाएगा, एवं इसके आवेदन आप 24 December 2024 तक कर पाएंगे एवं 9 March 2025 को परीक्षा आयोजित की जाएगी।

CISF AC (EXE)

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा इस परीक्षा का आयोजन 9 February 2025 को किया जायेगा, इसके आवेदन 18 September 2024 से शुरू हो जायेगें।

Engineering Services Preliminary

इस परीक्षा का Notification 4 September 2024 को जारी होगा, इस परीक्षा के लिए आप 24 September 2024 तक आवेदन कर सकते हैं, एवं 9 February 2025 को परीक्षा आयोजित होगी।

Combined Geo Scientist (Preliminary)

जारी किये Calendar अनुसार UPSC Civil Services Preliminary Examination 2025 और IFS (Indian Forest Service) 2025 परीक्षा 25 मई 2025 को आयोजित की जाएगी।

IFS परीक्षा

NDA-1 और CDS-1 के लिए उम्मीदवार 11 December 2024 से 31 December 2024 तक Apply कर सकते हैं,  यह दोनों परीक्षाएं 13 April 2025 को आयोजित होंगी।

NDA-1 और CDS-1 परीक्षा

क्यूंकि NDA और CDS साल में दो बार आयोजित होती हैं इसीलिए NDA-2 और CDS-2  के आवेदन 28 May 2025 से 17 June 2025 तक चलेंगें, दोनों परीक्षाएं 14 September 2025 को आयोजित की जाएंगी।

NDA-2 और CDS-2 परीक्षा

इस देश मे छात्रों को मिलती है कम कीमत में क्वालिटी एजुकेशन, ऐसे करें apply