CDS 2 2023 एग्जाम answer key, ऐसे करें डाउनलोड

CDS Exam 2023

Published - 3 September , 2023

UPSC द्वारा CDS 2 2023 एग्जाम 3 सितम्बर को देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गयी थी।

3 सितम्बर को हुई परीक्षा 

वो सभी कैंडिडेट्स जिन्होंने CDS 2 2023 परीक्षा में भाग लिया था वे बड़ी बेसब्री से सीडीएस 2 की answer key का इंतज़ार कर रहे हैं

answer key का है इंतज़ार

आपको बता दें UPSC CDS 2 की answer key official website - www.upsc.gov.in पर जल्द ही जारी की जाएगी।

ये है ऑफिसियल वेबसाइट

UPSC द्वारा आन्सर की को अलग-अलग सेटों के हिसाब से PDF फ़ॉर्मैट में उपलब्ध कराया जाएगा जिसे कैंडिडेट्स UPSC की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे।

अलग अलग सेट में उपलब्ध होगी 

आपको बता दें CDS 2 Answer key कुछ ही दिनो में UPSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी।

कब आएगी Answer Key 

वहीं अगर "unofficial Answer Key" की बात करें तो यह बहुत से कोचिंग इन्स्टिटूट्स द्वारा जारी की जा चुकी है।

Unofficial आन्सर की जारी 

CDS 2 परीक्षा का रिज़ल्ट UPSC परीक्षा के लगभग एक महीने बाद यानी की अक्टूबर में जारी कर दिया जाएगा।

कब आएगा रिज़ल्ट 

 जो कैंडिडेट्स परीक्षा में पास हो जाएंगे उन्हें SSB Interview के लिए बुलाया जाएगा।

SSB Interview 

पिछले साल की बात करें तो CDS 1 में 4161 कैंडिडेट्स पास हुए थे जिसमें से 164 कैंडिडेट्स में SSB क्वालीफाई किया था। 

इतने कैंडिडेट्स हुए थे पास 

CDS SSB इंटरव्यू की कैसे करें तैयारी? ये रही सॉलिड टिप्स!