UPSC 2024 आवेदन शुरू, OTR Registration, फोटो अपलोड के नियम समझ लें

UPSC CSE 2024 Registration 

Published - 25 February, 2024

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) हर साल Civil Services Examination (CSE) नामक एक परीक्षा आयोजित करता है। जिसमे Selection के बाद Candidate IAS, IPS, IRS जैसे पदों पर तैनात होते हैं।

UPSC CSE Exam

UPSC CSE में तीन चरण होते हैं, Prelims, Mains और Interview, Prelims exam में Objective type questions पूछे जाते हैं जबकि Mains Exam descriptive type होता है।

UPSC CSE Process

सभी इच्छुक Candidates इस परीक्षा के लिए 14 फरवरी 2024 से 5 March 2024 तक UPSC की official website पर आवेदन कर सकते हैं।

UPSC CSE 2024 Registration

UPSC की official website (upsc.gov.in) है एवं परीक्षा से सम्बंधित अन्य जानकारी आप upsconline.nic.in से प्राप्त कर सकते हैं।

UPSC official website

Candidates को UPSC CSE Application Form में Correction के लिए 7 दिनों का समय दिया जाएगा, अर्थात Correction Window 6 March से 12 मार्च 2024 तक open रहेगी।

Correction Window

UPSC के अंतर्गत होने वाली सभी परीक्षाओं के लिए Candidates को One Time Registration करवाना जरुरी होता है, जिसके बाद आप सभी परीक्षाओं के लिए उस एक Registration Number को Use कर सकते हैं।

UPSC OTR

Candidates द्वारा Upload की जाने वाली Image UPSC CSE के आवेदन शुरू होने की तारीख से, 10 दिन से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए।

Photo upload नियम

Upload की जाने वाली Image पर Name और Date Mention होनी जरुरी है जिस दिन फोटो लिया गया था।

Name और Date

Candidate जिस भी तरह की Image upload करेगा, उसे परीक्षा के तीनों चरणों में वैसे ही उपस्थित होना होगा, जैसे यदि कोई उम्मीदवार दाढ़ी वाली तस्वीर अपलोड करता है, तो उसे, Prelims, Mains और Interview में भी उसी रूप में परीक्षा देनी होगी।

अन्य नियम

अपलोड करने के लिए चुनी गई Image में Candidate का चेहरा Image के 3/4 भाग पर होना जरुरी है, अन्यथा Form Cancel भी हो सकता है।

Candidate face

UPSC CSE Prelims 2024 परीक्षा आयोग द्वारा देश के अलग-अलग Exams Centers में 26 मई 2024 को आयोजित की जाएगी।

UPSC CSE Exam 2024

ये है India के Top Private Law Colleges 2024, ऐसे मिलेगा एडमिशन