IAS Officer बनना चाहते हैं, तो इस दिन से करें Apply, UPSC ने जारी किया शेड्यूल

UPSC CSE 2024 Registration 

Published - 30 January, 2024

हर साल संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा CSE (Civil Service Exam) परीक्षा आयोजित की जाती है।

UPSC CSE परीक्षा 2024

इस परीक्षा को भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है, जिसमे हर साल लाखों छात्र-छात्राएं शामिल होते हैं।

लाखों छात्र होते हैं शामिल

देश में IAS, IPS, IFS और अन्य Group A की Post के लिए यह परीक्षा UPSC की तरफ से आयोजित की जाती है।

क्यों की जाती है आयोजित

सभी इच्छुक Candidates UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर इस परीक्षा के लिए 14 February 2024 से March 5, 2024 तक Apply कर सकते हैं।

UPSC CSE 2024

UPSC की Official Website (upsc.gov.in) पर आप UPSC CSE 2024 के लिए Registration form खुलने के बाद Apply कर पायेंगें।

कहाँ कर सकते है आवेदन

इस परीक्षा के 3 Stage होते हैं पहला Prelims Exam दूसरा Mains Exam और तीसरा Interview जिसके बाद Selected Candidates की Final Cutoff लगती है।

CSE Process

UPSC CSE Prelims परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग द्वारा चुने गए सभी परीक्षा केंद्रों में 26th May 2024 को आयोजित की जाएगी।

UPSC CSE Prelims 2024

Prelims परीक्षा में चुने गए सभी Candidates की Mains परीक्षा 20 September 2024 को आयोजित होगी।

UPSC CSE Mains 2024

किसी भी मान्यता प्राप्त College से हर Stream के Graduate Candidates इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

UPSC CSE Eligibility

Candidates की उम्र 21 साल से 32 साल के बीच होनी जरुरी है एवं इस Exams के लिए हर General Category के Candidate को 6 Attempt दिए जाते हैं।

Age Limit

UPSC 2024 Exam Calendar जारी, ये रहा पूरा एग्जाम शेड्यूल