रोज़ाना इतने घंटों की पढ़ाई, सोशल मीडिया से दूरी, ये है JEE Advanced टॉपर का सक्‍सेस मंत्र - पढ़ें आगे 

JEE Advanced के रिज़ल्ट रविवार (18 जून) को घोषित कर दिए गए हैं इस साल 43,605 स्टूडेंट्स ने सफलता प्राप्त की है

JEE Advanced रिज़ल्ट 

इस साल वी. चिदविलास रेड्डी (V Chidvilas Reddy) ने AIR 1 के साथ टॉप किया है वहीं रमेश सूर्या थेजा ने दूसरा और ऋषि कालरा ने तीसरा स्थान हासिल किया है

JEE Advanced टॉपर 

वी. चिदविलास रेड्डी तेलंगाना के नागरकुर्नूल जिले के रहने वाले हैं उन्होंने JEE Advanced परीक्षा में 360 में से 341 नंबर हासिल किए हैं, उनके माता-पिता सरकारी टीचर हैं।

कौन है V Chidvilas Reddy

उन्होंने कहा क‍ि JEE से छह महीने पहले, मैं हर दिन लगभग आठ से 10 घंटे पढ़ता था और पिछले दो महीनों के दौरान, मैंने रोजाना 11-12 घंटे पढ़ाई की

इतने घंटे की पढ़ाई

V Chidvilas Reddy ने बताया कि social media एक बड़ा distraction है, इसलिए उन्होंने दो साल से सोशल मीडिया से भी दूरी बनाई हुई है

सोशल मीडिया से भी बनायी दूरी

V Chidvilas Reddy के मुताबिक़ उन्होंने लगातार बिना रुके पढ़ाई की और सिर्फ खाने, नहाने और नाश्ते के लिए ही ब्रेक ल‍िया

Consistency है सफलता का मंत्र

17 साल के वी चिदविलास रेड्डी ने बताया कि आईआईटी में पढ़ाई करना बचपन का सपना था

IIT है बचपन का सपना

Light Yellow Arrow

Top Engineering  Colleges in 2023

Top programming  languages in 2023

Light Yellow Arrow

V Chidvilas Reddy IIT Bombay में कंप्यूटर साइंस लेने की योजना बना रहे हैं

IIT Bombay में लेंगे Admission

वी चिदविलास रेड्डी ने अपनी सफलता का श्रेय परिवार, शिक्षकों और माता-प‍िता को दिया।

ये हैं प्रेरणास्रोत