रोज़ाना इतने घंटों की पढ़ाई, सोशल मीडिया से दूरी, ये है JEE Advanced टॉपर का सक्सेस मंत्र - पढ़ें आगे
JEE Advanced के रिज़ल्ट रविवार (18 जून) को घोषित कर दिए गए हैं इस साल 43,605 स्टूडेंट्स ने सफलता प्राप्त की है
इस साल वी. चिदविलास रेड्डी (V Chidvilas Reddy) ने AIR 1 के साथ टॉप किया है वहीं रमेश सूर्या थेजा ने दूसरा और ऋषि कालरा ने तीसरा स्थान हासिल किया है
वी. चिदविलास रेड्डी तेलंगाना के नागरकुर्नूल जिले के रहने वाले हैं उन्होंने JEE Advanced परीक्षा में 360 में से 341 नंबर हासिल किए हैं, उनके माता-पिता सरकारी टीचर हैं।
उन्होंने कहा कि JEE से छह महीने पहले, मैं हर दिन लगभग आठ से 10 घंटे पढ़ता था और पिछले दो महीनों के दौरान, मैंने रोजाना 11-12 घंटे पढ़ाई की
V Chidvilas Reddy ने बताया कि social media एक बड़ा distraction है, इसलिए उन्होंने दो साल से सोशल मीडिया से भी दूरी बनाई हुई है
V Chidvilas Reddy के मुताबिक़ उन्होंने लगातार बिना रुके पढ़ाई की और सिर्फ खाने, नहाने और नाश्ते के लिए ही ब्रेक लिया
V Chidvilas Reddy IIT Bombay में कंप्यूटर साइंस लेने की योजना बना रहे हैं
वी चिदविलास रेड्डी ने अपनी सफलता का श्रेय परिवार, शिक्षकों और माता-पिता को दिया।