Vidyanjali Scholarship
Published - 8 February, 2024
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 6 फरवरी 2024 को EdCIL Vidyanjali Scholarship लॉन्च की।
EdCIL Vidyanjali Scholarship Programme, National Education Policy 2020 का एक भाग है जिसका उद्देश्य quality education और higher education institutions में बदलाव लाना है।
धर्मेंद्र प्रधान जी ने कहा कि 34,000 से अधिक छात्र, जो नवोदय विद्यालयों से अपनी पढ़ाई पूरी करते हैं, वें higher education के लिए इस Scholarship का उपयोग कर सकते हैं।
Tier 1,2,3 शहरों के 638 जिलों के 650 नवोदय विद्यालयों के छात्र इस पोर्टल के माध्यम से scholarships के लिए Apply कर सकते हैं।
इस event के दौरान नवोदय विद्यालयों के 6 छात्रों को धर्मेंद्र प्रधान द्वारा scholarships मिली, इन सभी students ने भारत के top higher educational institutes (HEI) में प्रवेश ले लिया है।
उन्होंने NVS students, की तारीफ की, क्यूंकि लगभग 14,000 Students ने बिना किसी Coaching के IITs और NIT जैसे institutes में प्रवेश प्राप्त किया है।
इस Event के दौरान उन्होंने बताया कि अभी तक 70 छात्रों को कुल 5 करोड़ रुपये की Vidyanjali Scholarship दी जा चुकी है।
इस Scholarship के अंतर्गत Students की tuition fees, books, और अन्य educational खर्च शामिल हैं, ताकि वह बिना किसी financial burden के अपनी Education पूरी कर पाएं।