How To Become An Airhostess
Published - 9 April, 2024
यह Industry बहुत तेज़ी से Grow कर रही है, इसका Business हर साल 5.3 % से बढ रहा है, Globle GPD में इसका योगदान अरबों- खरबों का है।
International Airport Association (IATA) की एक Report के अनुसार Indian aviation industry दुनिया में 3rd सबसे बड़ी Industry है, इसीलिए इससे जुडी Jobs में Opportunity भी लगातार बढ़ रही हैं।
Aviation industry से जुडी जॉब की काफी डिमांड है, जिनमें से सबसे Popular है, Air Hostess/Cabin Crew यह Job Profile Personal Growth, अच्छे Pay Scale और Career Advancement जैसे अन्य Benefits आपको देता है।
Air Hostess और Cabin Crew professionals की Duties flight में passengers की comfort और safety का ध्यान रखना, Captain की और से Announcement करना आदि होती है।
कई Institute द्वारा Air Hostess/Cabin Crew Courses करवाए जाते हैं जो 6 माह से 2 साल तक की अवधि के होते हैं, हालांकि आप बिना किसी Course के भी इस Job profile के लिए Apply कर सकते हैं।
Air Hostess और Cabin Crew में Diploma या Degree Course की Fees Rs 25 हजार से 2 लाख तक होती है, हालांकि यह Fees Range अलग-अलग Institute पर भी निर्भर करती है।
Air Hostess और Cabin Crew professionals बनने के लिए आपका किसी भी स्ट्रीम में 12th पास या Aviation से जुड़े Courses की डिग्री होनी चाहिए।
इस जॉब प्रोफाइल के लिए वही Candidates Apply कर सकते हैं जिनकी आयु सीमा 17 वर्ष से 26 वर्ष के बीच हो।
इस क्षेत्र में Healthy Body के साथ अच्छी Height भी जरूरी है, Candidate की Height कम से कम 5 feet और 2 inches तक होनी चाहिए, साथ ही आपका marital status भी Unmarried होना जरूरी है।
क्योंकि इस Job Profile का मुख्य काम Communication का है, इसलिए आपकी Languages में अच्छी Command होनी चाहिए, यदि आपको एक से ज्यादा languages आती हैं तो ये आपके लिए ज्यादा फायदेमंद होगा।
यदि आप आगे बताई गई eligibility पूरी कर पाते हैं तो Direct Online Apply कर सकते हैं जिसमे सबसे पहले आपको Screening Process पूरा करना होगा, फिर Entrance Test और अंत में Interview पास करने के बाद आप जॉब पा सकते हैं।
Airlines Government और private दोनों तरह की होती हैं, इसलिए हर Airline का Pay Scale अलग-अलग हो सकता है लेकिन यदि हम Air Hostess/Cabin Crew की Average Salary package Rs 4 LPA से 7 LPA के बीच होती है।