विदेश में पढ़ने का है सपना, इन टॉप स्कॉलरशिप के बारे में ज़रूर जान लें 

Scholarship to Study Abroad 

Published - 15 April, 2024

भारत दुनिया में अंतरराष्ट्रीय छात्रों का सबसे बड़ा स्रोत है, जिस वजह से कई Foreign Universities अलग-अलग Scholarship भी Indian Students को offer करते हैं।

Foreign Universities

यदि आप भी विदेश से अपनी Higher Education पूरी करने का प्लान कर रहे हैं, तो आगे बताई गयी Scholarship जरूर देखें।

Scholarship

यह Scholarship Scheme, Scheduled Cast Applicants के लिए है, एवं जिनके पास QS rankings 2023 के Top 500 ranked international institute में Master या PHd Degree करने का offer letter होगा, उन्हें इसमें Priority दी जाएगी।

National Overseas Scholarship

इसके लिए Candidate की उम्र 35 साल से कम होनी जरुरी है, साथ ही Graduation में 60% Marks होने चाहिए, Candidate की Family Income 1 वर्ष की 8 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए,

Eligibility

यह UK Government द्वारा Funded Scholarship है, इसके अंतर्गत आप 1 साल की Master Degree UK से कर सकते हैं, इस Scholarship को पाने के लिए आपको अलग-अलग Test पास करने होंगें, जिसकी जानकारी आप Website पर चेक कर सकते हैं।

Chevening Scholarship

इस Scheme के लिए वह Candidates Apply कर सकते हैं, जिन्होंने 55% Marks के साथ bachelor's degree प्राप्त कर ली हो, इसके अलावा उनके पास कम से कम 3 साल का Work Experience होना भी जरुरी है।

Full Bright Nehru-Fellowship

यह Scheme NITI Ayog द्वारा UG, PG और Research Programme करने वाले Students के लिए है, चाहे वो विदेश में हों या India में, इसका उदेश्य Young Talent और NITI आयोग के अंतर्गत होने वाले काम को बेहतर करना है।

NITI Internship Scheme

इस Internship के लिए वह candidates Apply कर सकते हैं, जिनके 12th में कम से कम 85% Marks हों, जो Students Research Program कर रहे हैं, उनके UG या PG Course में 70% Marks होने जरुरी हैं।

Eligibility

यह  Fellowship 30 से 40 वर्ष की आयु के Candidates के लिए है, जो अपना Career History, Economics, Political Science आदि Subjects में बनाना चाहते हैं।

Agatha Harrison Memorial Fellowship

इस Fellowship के अंतर्गत Selected Candidate को St. Antony College में Junior Research Fellow बनने का मौका दिया जायेगा।

Junior Research Fellow

विदेश में Job के नाम पर कर सकते हैं आपसे Scam, ऐसे बचें इन ठगों से