क्या होती है NIRF Ranking, Admission से पहले देखें कौन से colleges हैं टॉप पर

NIRF Ranking 2023 

Published - 9 May, 2024

National Institutional Ranking Framework (NIRF) भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा भारत में Higher Education के Institutes को रैंक करने के लिए अपनाई गई एक रैंकिंग पद्धति है।

NIRF Ranking 

NIRF हर साल देश के colleges और universities की रैंकिंग जारी करता है। जिससे सभी स्टूडेंट्स और पेरेंट्स को टॉप higher education institutes के बारे में जानकारी मिल सके। इस साल NIRF द्वारा साल 2025 की रैंकिंग जून में जारी की जाएगी। 

NIRF Ranking 2025

NIRF द्वारा Teaching, learning, resources, Research, professional practice और collaborative performance के साथ Graduation outcome, Perception, Outreach-inclusivity (OI) के आधार पर Institutes को रैंक किया जाता है।

किस आधार पर

NIRF द्वारा संस्थानों को 11 अलग-अलग Categories, engineering, management, pharmacy, law, medical, architecture, overall, university, colleges, dental और research में बांटा गया है। 

11 Categories में

NIRF 2023 Report के अनुसार Engineering में पहली रैंक IIT Madras को दी गयी है, दूसरी Rank IIT Delhi, तीसरी रैंक पर IIT Bombay, 4th Rank IIT Kanpur और 5th Rank पर IIT Roorkee है।

Engineering में

Management Institutes की बात करें, तो NIRF की Top Ranking पर IIM Ahmedabad फिर IIM Bangalore, IIM Kozhikode, IIM Calcutta एवं 5th Rank पर IIT Delhi शामिल है।

Management में

Overall में IIT Madras 86.69 Score पाकर पहली Rank पर है, इसके बाद 2nd Rank, NIRF द्वारा Indian Institute of Science, Bangalore को दी गयी है, एवं 3rd रैंक पर IIT Delhi है।

Overall Categories में

Medical Field में AIIMs Delhi को 94.32 Score देकर 1st Rank दी गयी है, 2nd Rank पर PGIMER College है, एवं 3rd Rank, Christian Medical College को मिली है।

Medical

NIRF ने Dental Institute में Saveetha Institute of Medical and Technical Sciences, Chennai को Top पर रखा है, जिसके बाद Manipal College of Dental Sciences, Manipal और Dr. D. Y. Patil Vidyapeeth College है।

Dental Institute में

NIRF द्वारा 83.16 Score देकर Indian Agricultural Research Institute को 1st Rank दी है, 2nd Rank पर ICAR - National Dairy Research Institute एवं 3rd Rank पर Punjab Agricultural University, Ludhiana है।

Agriculture में

LAW Institutes में NIRF ने 1st Rank, National Law School of India University, Bangalore को 2nd Rank, National Law University, Delhi एवं 3rd Rank Nalsar University of Law को दी गयी है।

LAW Institutes

CUET UG के Admit Card इस दिन होगा जारी, ये Instructions करें Follow