क्या है NDA OTR रजिस्ट्रेशन, फॉर्म भरने से पहले जान लें डिटेल्स

OTR In UPSC NDA Form 2024

Published - 22 December, 2023

NDA-1 2024 के रजिस्ट्रेशन 20 दिसंबर 2023 से शुरू हो चुके हैं जिसकी लास्ट डेट 9 जनवरी 2024 निर्धारित की गयी है।

NDA-1 2024 Registration

NDA परीक्षा हर साल 2 बार आयोजित की जाती है, जिसके रजिस्ट्रेशन से लेकर परीक्षा तक की जिम्मेदारी संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) पर होती है।

UPSC

UPSC द्वारा कराई जाने वाली सभी परीक्षाओं के लिए One Time Registration (OTR) एक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया है।

OTR रजिस्ट्रेशन

एक बार रजिस्ट्रेशन करने के बाद उम्मीदवारों को बार-बार साइट पर खुद को पंजीकृत करने या आवेदन के लिए अपनी डिटेल्स भरने की आवश्यकता नहीं होगी।

क्यों है जरूरी

यदि कैंडिडेट दुबारा किसी पद के लिए अप्लाई करना चाहता हैं, तो उन्हें बस अपनी तस्वीरें और हस्ताक्षर अपलोड करने होंगे। बेसिक डिटेल्स रजिस्ट्रेशन नंबर डालते ही automatically आ जाएंगी।

रजिस्ट्रेशन के बाद डिटेल्स

UPSC की वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं, यहाँ होमपेज पर, “परीक्षाओं के लिए One Time Registration (OTR )” पर क्लिक करें, अब "New Registration" पर क्लिक करें।

कैसे करें रजिस्ट्रेशन

Personal Details, Phone Number और Education Details और कैप्चा कोड दर्ज करें, और Recheck जरुर करें, अब Submit बटन पर क्लिक करें, आपका Registration number जनरेट हो जायेगा।

बेसिक डिटेल्स भरें

यदि One Time Registration (OTR) करते समय कैंडिडेट से कोई गलती हो जाती है तो कैंडिडेट के पास  उसमे करेक्शन करने के लिए 7 दिन का समय होता है।

Registration Correction

UPSC द्वारा NDA-1 2024 की Correction Window 10 जनवरी 2024 से 16 जनवरी 2024 तक 7 दिनों के लिए Open रहेगी।

Correction Window

NDA-1 2024 परीक्षा 21 अप्रैल 2024 को आयोजित की जाएगी। NDA-2 2024 परीक्षा 1 सितंबर 2024 को आयोजित की जाएगी।

NDA Exams 2024

NDA 2024 का फॉर्म भरते समय इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो होगा पछतावा