IITs, NITs, और IIITs हैं सबसे बेस्ट, देखें क्या है अंतर, कैसे मिलेगा Admission

IITs, NITs and IITs

Published - 20 March, 2024

IIT, NIT और IIIT government द्वारा स्थापित engineering college हैं, इनका मुख्य उद्देश्य Engineering और science के अलग-अलग Field में education और Research को बढ़ावा देना है।

IIT, NIT और IIIT

IIT, NIT और IIIT तीनो ही Top Engineering Colleges हैं तो, इनमे Admission के लिए आपको देश की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा JEE Main/JEE Advanced पास करनी होगी। जिसके Score के आधार पर आपको College मिलेगा। 

कैसे होता है Admission

Indian Institutes of Technology (IITs) भारत के Top Institutes हैं, जो Best Academic Environment और Research Programs के लिए Famous हैं, ये Central Government द्वारा Funded होते हैं।

IITs

सभी IITs UG, PG और Phd level के engineering और non-engineering Course offer करते हैं, जिनमे Admission के लिए अलग-अलग Criteria होता है।

Non-engineering Course

NIRF Rank अनुसार Top IITs में नंबर 1 Rank पर IIT Madras है, 2nd rank पर IIT Delhi और 3rd Number पर IIT Bombay है।

Top IITs

NIT का मतलब National Institute of Technology है, जैसा कि नाम से ही आपको पता चल रहा होगा कि, यह केंद्र सरकार द्वारा Funded है और हर State का अपना NIT College होता है।

NITs

भारत में Regional diversity और multicultural understanding को बढ़ावा देने के लिए NITs की स्थापना की गई थी, यहाँ के Course IITs से काफी कम Fees में हो जाते हैं एवं ये ज्यादा Practical Courses offer करते हैं।

Why NITs?

Indian Institutes of Information Technology (IIITs) में Engineering और technology से सम्बंधित Courses ही करवाता है, इसलिए इसे हम IIITs को IT Courses के लिए Best कह सकते हैं।

IIITs

भारत में कुल 26 IIITs हैं, जिनमें से पांच Government institute के रूप में listed हैं, एवं 21 IIITs को Public-Private Partnership (PPP) model पर स्थापित किया गया है।

Government IIITs

IITs को Research और अन्य Programs के लिए सबसे ज्यादा Funding दी जाती है, जिसके बाद NITs और फिर IIITs को मिलती है।

Funding

IITs और NITs traditional engineering fields पर ज्यादा Focus करते हैं, जबकि IIITs द्वारा Information technology और computer science पर ही Focus किया जाता है।

Focus & Investment

देश के सबसे महँगे Engineering Colleges, जाने क्यों है फीस लाखों में