NExT Exam
Published - 18 October , 2023
जो स्टूडेंट्स MBBS की पढ़ाई कर रहे हैं उन्हें मेडिकल की प्रैक्टिस करने के लिए एक टेस्ट पास करना होगा जिसे NExT यानि National Exit Test कहा जाता है।
National Exit Test देश में मेडिकल स्नातक की पात्रता को भी प्रमाणित करेगा, इस टेस्ट को पास करने के बाद ही स्टूडेंट्स को प्रैक्टिस का लाइसेंस मिलेगा।
नेशनल मेडिकल कमीशन द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेजों से MBBS करने वाले सभी स्टूडेंट्स NExT परीक्षा दे सकते हैं।
अगर विदेशी मेडिकल स्टूडेंट्स भारत में मेडिकल का लाइसेंस लेना चाहते हैं तो वह भी National Exit Test के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
मेडिकल स्टूडेंट्स को बता दें कि NExT परीक्षा NEET PG और Foreign Medical Graduate Examination जैसी परीक्षाओं को रिप्लेस करेगा।
पिछले कुछ समय से हम NExT परीक्षा के बारे में सुन रहे हैं, ऐसे कई स्टूडेंट्स के मन में यह सवाल है कि आखिर कब शुरू होगी NExT परीक्षा। आगे जानें पूरी डिटेल।
Competency-Based Medical Education के जारी नियम अनुसार 2023 में मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए NExt परीक्षा को पास करना ज़रूरी होगा।
नेशनल मेडिकल कमीशन ने कहा कि MBBS 2023 बैच के लिए NExT के पहले चरण की परीक्षा फरवरी 2028 में और दूसरे चरण की परीक्षा फरवरी 2029 में आयोजित की जाएगी।