Computer Science क्यों है सबसे Popular? कैसे लगती है करोड़ों की जॉब 

Computer Science Courses

Published - 17 January, 2024

Computer Science में आप degree या diploma कोर्स कर सकते है। इसमें आपको Computer Architecture, Programming, Operating Systems, Algorithims के बारे में पढ़ाया जाता है।

Computer Science

Computer Science आज के समय में सबसे तेजी से बढ़ते Career Options में से एक है, इस विषय से Graduate होने वाले Candidates करोड़ों में Salary पा सकते हैं।

Trending Course

Computer Software और इस से जुड़े professionals की डिमांड हर छोटे बड़े Businesses को होती है, आगे देखे क्यूँ computer science युवाओं में है बेहद पॉप्युलर।

क्यों है Popular

Computer Software और इन से जुड़ी लेटेस्ट Technologies का उपयोग हम सब करते हैं, इसलिए Computer और IT professionals की डिमांड हर इंडस्ट्री में रहती है 

Demanding

Computer Science एक Broad Field है जिसमे आपको Game designer, Data analyst, Software developer, Machine learning engineer, Data scientist जैसे अलग-अलग क्षेत्र चुनने का मौका मिलता है।

Broad Field

Facebook, PayPal या Uber जैसे Apps ने आज के जीवन जीने के तरीके को ही बदल दिया है ये क्षेत्र आपको innovations, amazing idea को Reality में बदलने का मौका देता है।

Gives you Power

“Stack Overflow Developer Survey 2019” के अनुसार, 51.8% programmers हर महीने कम से कम कुछ दिन Remotely काम करते हैं एवं सभी programmers में से 12% तो full-time remotely काम करते हैं।

Work Remotely

Stack Overflow Developer Survey 2019 के अनुसार, जब 72 हज़ार programmers से How do you feel about your careers and jobs? पूछे जाने पर 74.3% ने यह जवाब दिया कि वे अपनी नौकरी से Satisfied हैं।

Satisfaction with Career

एक व्यक्ति जो computer science को अच्छी तरह से जानता है वह खुद के लिए solutions और Program बना सकता है, जिससे उसे किसी Job की आवश्यकता ही नहीं पड़ेगी।

Technological Independence

यदि आप Top Engineering Colleges से Computer Science Course करना चाहते हैं तो, आपको JEE Main/JEE Advanced परीक्षा पास करनी होगी। 

कैसे पाएं Admission 

India के Top Engineering Colleges में सबसे पहला नाम IITs, IIITs और NITs का आता है, Private Colleges में BITS Pilani, Vellore Institute of Technology, S.R.M. Institute आदि हैं। 

Top Colleges 

Computer Science Engineers को High Income के लिए जाना जाता है यदि हम इस साल की IIT Bombay के Campus placement की बात करें तो 85 छात्रों ने 1 करोड़ रुपये का Package हासिल किया है।

High Incomes

JEE Main Session 2 2024 की Dates रिवाइज, अब इस दिन होगा एग्जाम