क्या JEE Main 2024 Syllabus में होंगे कुछ बदलाव, ये है लेटेस्ट अपडेट

JEE Main 2024 Syllabus

Published - 21 October , 2023

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा JEE Main 2024 Exam की डेट घोषित कर दी गई है, ऐसे में इच्छुक स्टूडेंट्स एप्लीकेशन फॉर्म का इंतजार कर रहे हैं।

JEE Main 2024

JEE Main 2024 की एग्जाम डेट आने के बाद बच्चों के मन में यह प्रश्न भी आ रहा होगा कि क्या साल 2024 की परीक्षा के लिए JEE Main के सिलेबस में कोई बदलाव होगा।

JEE Main 2024 Syllabus

आपको बता दें कि JEE Main 2024 की परीक्षा में जो प्रश्न आपसे पूछे जायेंगे वह 11th और 12th के विषयों पर आधारित होंगे।

11th और 12th से होंगे प्रश्न

अगर आप पेपर 1 परीक्षा देना चाहते हैं तो आपको फिजिक्स, कैमेस्ट्री और मैथ्स विषय से पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देना होगा जो 11वीं और 12वीं के सिलेबस पर आधारित होगा।

JEE Main Paper 1 Syllabus

बी आर्क और बी प्लानिंग यानी पेपर 2 मे कैंडिडेट्स को मैथ्स, एप्टीट्यूड, ड्रॉइंग या प्लानिंग में से प्रश्न पूछे जाएँगे।

JEE Main Paper 2 Syllabus

अगर बात करें 2024 के सिलेबस की तो अभी JEE Main का सिलेबस वही है जो पिछले साल था तो ऐसे में अभी स्टूडेंट्स को टेंशन लेने की जरुरत नही है।

क्या है JEE 2024 का सिलेबस?

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अभी तक JEE Main 2024 के सिलेबस में बदलाव को लेकर कोई भी आधिकारिक सूचना जारी नहीं की है, जैसे ही कोई चेंजेस होते है तो हम आपको अपडेट करेंगे।

क्या JEE Main सिलेबस में होगा बदलाव ?

NTA द्वारा JEE Main 2024 के पहले सत्र की परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी 2024 के बीच और दूसरे सत्र की परीक्षा 1 से 15 अप्रैल 2024 के बीच आयोजित की जाएगी।

JEE Main 2024 Exam Date

JEE Main 2024 की प्रथम परीक्षा के लिए आवेदन दिसंबर 2023 से और दूसरे सत्र की परीक्षा के लिए आवेदन फरवरी 2024 से शुरू हो सकते हैं।

कब शुरू होंगे आवेदन

जैसे ही NTA द्वारा JEE Main 2024 के आवेदन शुरू किए जायेंगे तो आप NTA की ऑफिसियल वेबसाइट (jeemain.nta.ac.in) पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे।

इस वेबसाइट से कर सकेंगे Apply

JEE Main 2024 के लिए NCERT Books है सबसे बेस्ट? जाने experts की क्या है राय